ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ने लिए कॅरियर को बढ़ा सकते हैं संगाकारा

Update: 2015-01-05 00:00 GMT

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 203 रन की पारी खेलने के बाद श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा अपने संन्यास पर पुनर्विचार कर रहे हैं। संगकारा सबसे अधिक दोहरे शतक के आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डान ब्रैडमैन के रिकार्ड से सिर्फ एक पीछे हैं। बता दें कि संगाकारा ने संकेत दिए थे कि वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट उनका अंतिम हो सकता है और उनकी इच्छा अगले महीने शुरू होने वाले विश्व कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की है। बेसिन रिजर्व में 203 रन की शानदार पारी खेलने वाले संगकारा ने कहा कि ब्रैडमैन के रिकार्ड को तोड़ने लिए वह अपने कॅरियर को बढ़ा सकते हैं। संगकारा ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा करने में खुशी होगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सब कुछ इस पर निर्भर करेगा कि विश्व कप के बाद सब कुछ कैसा रहता है। क्या होगा और विश्व कप के अंत में मेरे भविष्य को लेकर मैं क्या सोचूंगा इसकी भविष्यवाणी करना काफी मुश्किल है।’'


Similar News