शपथ पत्र देकर शिकायतकर्ता ने कहा मैंने दर्ज नहीं कराया मामला
शिवपुरी । कोतवाली अंतर्गत पोहरी बस स्टैण्ड के पास स्थित शराब की दुकान के सेल्समैन जगदीश शिवहरे पुत्र परमानंद शिवहरे की शिकातय पर पुलिस ने जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी पारम सिंह रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर मुफ्त में शराब ने देने पर कट्टे से फायर करने और गाली गलौज करने का आरोप है। लेकिन इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब शनिवार को शिकायत कर्ता ने शपथ पत्र देकर कहा कि वह कट्टे से फायर करने वाले किसी व्यक्ति को नहीं जानता है और न ही उसने किसी व्यक्ति के खिलाफ नामदज कोई शिकायत दर्ज कराई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंग्रेजी शराब की दुकान पर बैठा सैल्समेन जगदीश पुत्र परमानंद शिवहरे और परमाल पुत्र बाबूलाल शिवहरे के पास मोटर साइकिल पर सवार दो युवक बीती रात आए और मुफ्त चुनाव में बांटने के लिए शराब मांगी तो सैल्समेन ने शराब देने से इनकार कर दिया। इस पर एक युवक ने गाली गलौंच करते हुए कहा कि यह शराब जनपद सदस्य पद के उम्मीदवार पारम रावत ने मंगाई है। उक्त युवक ने फोन से सैल्समेन की पारम रावत से बात भी कराई, लेकन दुकान पर बैठे जगदीश शिवहरे ने फोन पर शराब देने से इनकार कर दिया। इसके थोड़ी देर बाद पारम रावत अपने स्कॉर्पियो वाहन से दुकान पर आए।
उन्होंने आते ही दुकान पर लगी चैनल में लातें मारना शुरू कर दी और गाली गलौच करते हुए कट्टा निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग होते ही वहां भगदड़ मच गई और दुकानें बंद हो गईं। घटना के बाद जगदीश थाने पहुंचा और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने जनपद सदस्य प्रत्याशी पारम रावत सहित एक अन्य के खिलाफ धारा 294, 336, व 506 बी का मामला दर्ज कर लिया है।