ग्रामीण विकास बैंक में 547 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन प्रक्रिया शुरु

Update: 2015-01-24 00:00 GMT


भोपाल। स्टेट बैंक द्वारा प्रायोजित आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक में 547 पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरु हो गई है। इच्छुक अभ्यथी चार फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण विकास बैंक में अधिकारी वर्ग-एक के 229 पद, अधिकारी वर्ग दो के 58 पद, अधिकारी वर्ग तीन के 12 पद व क्लर्क के 248 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक निर्धारित की गई है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर का ज्ञान तथा क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
पदों पर उम्मीदवारों का चयन सितंबर-अक्तूबर 2014 में आईबीपीएस द्वारा आयोजित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों-कॉमन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के
आधार पर किया जाएगा। आईबीपीएस की लिखित परीक्षा में निर्धारित मानक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा। साक्षात्कार 30 अंकों का निर्धारित किया गया है। उम्मीदवारों का अंतिम चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंको के आधार पर किया जायेगा।
विज्ञापित पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी। वहीं वेतनमान में अधिकारी वर्ग-एक के लिए 14,500 से 25,700 रुपये, अधिकारी वर्ग दो के लिए 19,400 से 28,100 रुपये, अधिकारी वर्ग तीन के लिए 25,700 से 31,500 रुपये व कार्यालय सहायक (क्लर्क) के लिए 7200 से 19,300 रुपये प्रतिमाह वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।

Similar News