जम्मू कश्मीर में 3,381 करोड़ रु की दो सड़क परियोजनाओं को केंद्र सरकार की मंजूरी

Update: 2015-01-22 00:00 GMT

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज जम्मू कश्मीर में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को मंजूरी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक समिति की बैठक में यह फैसला किया गया। बैठक के बाद केंद्रीय सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने  बताया कि मंत्रिमंडल ने जम्मू कश्मीर में रामबाण-बनिहाल तथा रामबाण -उधमपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 के खण्डों को चार लेन में बदलने की परियोजनाओं की मंजूरी दी। इन पर क्रमशः 1623 करोड़ और 1758 करोड़ रु. की लागत आएगी। दोनों परियोजनाओं से करीब 72 किलोमीटर सड़क मार्ग को चार लेनों का बनाया जायगा। इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी।

Similar News