अमेरिका और ब्रिटेन ने कहा, मुंबई हमलों के आरोपी लखवी भारत को सौंपें

Update: 2015-01-20 00:00 GMT

इस्लामाबाद | अमेरिका और ब्रिटेन ने पाकिस्तान सरकार से कहा कि वह मुंबई हमलों का सरगना जकीउर रहमान लखवी भारत को सौंप दे। ऐसा नहीं करने पर वह लखवी को इन दोनों देशों में से किसी एक को भी सौंप सकते हैं। इन देशों का कहना है कि इससे भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध बेहतर हो सकेंगे। इस्लामाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को 54 वर्षीय लखवी की जमानत मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन ने बताया कि दोनों देशों ने लखवी भारत को सौंपने की मांग की है। पाकिस्तान गृह मंत्रालय अनुसार, अमेरिका और ब्रिटेन ने पड़ोसी देशों से संबंध बेहतर करने के लिए नवाज सरकार से इस संबंध में बात की है। कहा गया है या तो लखवी भारत को सौंप दें या तो फिर वह लखवी को अंतराष्‍ट्रीय ट्रायल के लिए भारत को सौंप दे। इस दौरान न्यायाधीश ने कहा कि लखवी को किसी देश को सौंपना एक कूटनीतिक मुद्दा है, जो सरकार से संबद्ध है। अदालत का इससे कोई लेना-देना नहीं है। इस दौरान सामने आया कि पाकिस्तान ने लोक सुरक्षा कानून के तहत लखवी की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। अब लखवी एक और महीने जेल में रहेगा। गौरतबल है कि, लखवी उन सात आतंकियों में शामिल है जिन पर 26/11 मुंबई हमले की साजिश करने और उसमें मदद करने का आरोप है। मुंबई हमले के दौरान लखवी लश्कर-ए-तैयबा का संचालन प्रमुख था। पाकिस्तान सरकार अदालत में इस मामले में सुनवाई काफी धीमी गति से चल रही है जिसे लेकर भारत कड़ा विरोध भी जताता रहा है। पाकिस्तान की आतंकवादी रोधी अदालत (एटीसी) की ओर से 18 दिसंबर को मुंबई हमले के मामले में लखवी को जमानत मिली थी। पाकिस्तान सरकार ने एक बार लखवी जेल रिहा तक कर दिया था। गौर हो की पाकिस्तानने भारत से वादा किया था की वे लखवी को सजा देगें। पाकिस्तान सरकार ने कभी भी भारत से किया हुआ वादा पूरा किया नहीं हैं। पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर का उल्लघन करना जारी हैं। का भारत ने लखवी की रिहाई पर कड़ा विरोध कर ने पर पाकिस्तान ने उसे फिर से गिरफ्तार कर लिया था।

Similar News