भोपाल। मंत्रियों से सालाना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत कराने में मुख्यमंत्री ने विभागों के उच्च अफसरों को भी उत्तरदायी बनाया। न चाहते हुये भी कई विभाग प्रमुखों को मीडिया के समक्ष अपने मंत्री के साथ बैठना पड़ा और विभाग के कामकाज पर लगे तीखे आरोपों एवं कटाक्षों का सामना करना पड़ा। अब तक वे इसका स्वाद विधानसभा सत्र में अधिकारी गैलरी में ही विपक्ष के आरोपों से लेते थे। रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुतीकरण के दौरान कतिपय अफसरों ने अनुपस्थित रहने की भी जुगाड़ की जिनमें सामान्य प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव के सुरेश भी शामिल थे।