अलकायदा जैसे संगठनों के खतरे से निपटने के लिए देश तैयार: वायुसेना प्रमुख

Update: 2014-09-05 00:00 GMT

नई दिल्ली | भारतीय वायुसेना प्रमुख अरुप राहा ने कहा कि अलकायदा जैसे आतंकवादी संगठनों से खतरा है लेकिन देश ऐसे संगठनों के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारत में अभियान शुरू करने के अलकायदा के खतरे के बारे में पूछे जाने पर राहा ने कहा कि ऐसी एजेंसियों से खतरा है, लेकिन देश इनसे निपटने के लिए तैयार है। खुफिया एजेंसियों ने कल कहा था कि अलकायदा ने भारत में जिहाद छेड़ने, अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ाने और भारतीय उप महाद्वीप में शरिया लागू करने के लिए एक नई शाखा स्थापित की है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अलकायदा सक्रिय है, लेकिन गुट के नेता अयमन अल जवाहिरी ने कहा कि ‘कायदत अल जिहाद’ उनकी लड़ाई को भारत, म्यामां और बांग्लादेश तक ले जाएगा।
सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि यह वीडियो उप महाद्वीप में ताजा भर्तियां करने का अलकायदा का एक प्रयास हो सकता है क्योंकि उसे लग रहा है कि आईएसआईएस के चलते उसका प्रभाव कम हो रहा है।

Similar News