इराक : अमेरिका- फ्रांस द्वारा किए गए हवाई हमलों में 15 आतंकी ढेर, 30 घायल
बगदाद। इराक में अमेरिका और फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों द्वारा किए गए हवाई हमलों में आतंकवादी समूह के 15 लोग मारे गए है तथा 30 अन्य घायल हुए है।
इराक की राज्य समाचार एजेंसी ने बताया है कि अमरिका और फ्रांस द्वारा कि गए लड़ाकू विमानों के हमलों के परिणामस्वरुप आईएस संगठन के 15 आतंकी ढेर हुए है और 30 अन्य घायल हुए है। इस बीच किरकुक में स्थित दक्षिण पश्चिम आईएसआईएस संगठन अल-दबस और अल शमसिया के तीन ठिकानों को भी निशाना बनाया गया।