सील होंगे जर्जर विद्यालय भवन

Update: 2014-09-19 00:00 GMT

ग्वालियर। जो स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर और असुरक्षित हैं, उन्हें सील किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि विगत 5 सितम्बर को शा. उ.मा. विद्यालय जनकगंज के सभागार की छत ढहने की घटना के बाद प्रशासन ने जर्जर स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित नहीं करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद शहर में चिन्हित किए गए जर्जर भवनों में संचालित कई स्कूलों को अन्य सुरक्षित भवनों में शिफ्ट किया गया, लेकिन असुरक्षित घोषित शा. उमावि जनकगंज, शा. प्रा. विद्यालय महाराजा बाड़ा, शा. उमावि गोरखी एवं शा. उमावि हरिदर्शन आदि स्कूलों के प्राचार्य एवं अन्य कर्मचारी कार्यालयीन कार्य जर्जर भवन में ही बैठकर कर रहे हैं। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को कलेक्टर पी. नरहरि ने जिले में चिन्हित सभी जर्जर स्कूल भवनों को सील करने के निर्देश दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि शुक्रवार से चिन्हित सभी जर्जर स्कूल भवनों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही इन स्कूलों के प्राचार्यों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन कामकाज के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिले में 111 जर्जर स्कूल भवन चिन्हित किए गए हैं। 

Similar News