स्वदेश की खबर का असर, कुंभकर्णी नींद से जागा प्रशासन
आलमपुर। आखिरकार आलमपुर नगर परिषद कार्यालय ने सब्जी मण्डी में टीनशेड का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया है। आलमपुर मुख्य बाजार से बेदखल किए गए सब्जी विक्रेता स्थानीय बस स्टैण्ड के पास सरकारी भूमि पर खुले में बैठकर करीब आठ माह से अपने कारोबार कर रहे हैं लेकिन इनकी सुध किसी ने नहीं ली।
आलमपुर में सब्जी का व्यापार करने वालों की इस समस्या को लेकर स्वदेश संवाददाता ने गत 27 मार्च के अंक में 'खुले आसमान के नीचे चल रही है सब्जी मण्डी' नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो नगर परिषद प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग गया। बताया जाता है कि बस स्टैण्ड के समीप पड़ी जिस शासकीय भूमि पर सब्जी विक्रेता सब्जी का कारोबार करते हैं, उस भूमि पर नगर परिषद द्वारा टीनशेड का निर्माण कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। सब्जी मण्डी में टीनसेड लग जाने के पश्चात सब्जी विक्रेताओं को धूप व बारिश से होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी।