मुरैना। पहाडग़ढ़ थाना क्षेत्र के कार्ट सिरथरा में मीरा पत्नी रामस्वरूप जाटव ने आपसी कलह के कारण गुरुवार को 9 बजे से शुक्रवार 10 बजे के बीच उसके पति रामस्वरूप जाटव ने विनोद खटीक के खेत में रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने जांच में पाया कि कि पति द्वारा आपसी कलह के कारण पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भादंस की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।