जम्मू | जम्मू के रामबन जिले में एक सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बनिहाल में टाटा सूमो टैक्सी में सवार आठ लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई। नचलाना खारी में चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और टैक्सी सड़क से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अधिकारी ने बताया कि वाहन का चालक दुर्घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।