अमानक दवाओं की खरीदी की हो सीबीआई जांच : सपा

Update: 2014-08-18 00:00 GMT

भोपाल। समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अशोक यादव ने प्रदेश में विगत तीन वर्षों में अमानक दवाओं की खरीदी व वितरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने प्रदेश की जनता की जान के साथ खिलवाड़ किया है, इन पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी इस अक्षम्य अनियमितता पर जनता के सामने स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया यह गंभीरतम अपराध है, जो सीधे लोगों के जीवन से जुड़ा है, इसकी जितनी निन्दा की जाये कम है।
विभाग द्वारा बिना जांच के अमानक दवाओं की खरीदी करना और जानकारी हो जाने के बाद भी आपूर्ति जारी रखना अक्षम्य अपराध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में प्रदेश की जनता से जानवरों से भी बुरा बरताव किया है। डेंगू से हुई मौतें भी अमानक पायरेथ्रम की खरीदी का परिणाम हैं।
अन्य नकली व अमानक दवाओं ने प्रदेश के कितने लोगों की जान ली है यह किसी विस्तृत व गंभीर जॉंच से ही संभव है। वर्ष 2012 में ही डेंगू से 140 मौंते हुईं थी।
श्री यादव ने कहा कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग इस मामले में दोषी अधिकारियों को बचाने में जुटा है। श्री यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में पहले भी दवा व उपकरण खरीदी में करोड़ों के घपले घोटाले होते रहे हैं फिर क्यों मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री द्वारा सतर्कता नहीं बरती गई और क्यों पारदर्शी मजबूत निगरानी तंत्र विकसित नहीं किया गया ? विभाग अब तक सप्लायरों की रिपोर्ट पर ही क्यों क्वालिटी निर्धारित करता रहा? श्री यादव ने कहा कि यह जानलेवा अनियमितता सबकी मिलीभगत का ही परिणाम है जिसकी निष्पक्ष जॉंच आवश्यक है।
श्री यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से मॉंग की है कि 24 अगस्त तक परीक्षण कराकर विगत तीन वर्षों की दवा खरीदी व वितरण की सीबीआई जॉंच की सिफारिश केन्द्र सरकार से करें ताकि दोषियों को सजा मिल सके अन्यथा 25 अगस्त को समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टरों को सौंपकर सी.बी.आई. जॉंच की मॉंग करेगी।

Similar News