मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने की सिफारिश: गृह मंत्रालय

Update: 2014-08-12 00:00 GMT

नई दिल्ली | केंद्र सरकार ने  कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिए जाने के लिए अनेक क्षेत्रों से सिफारिशें प्राप्त हुई हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दिया गया है। गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू ने लोकसभा में एक लिखित जवाब में बताया कि भारत रत्न के लिए किसी औपचारिक सिफारिश की आवश्यकता नहीं है, तथापि स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद को भारत रत्न देने के लिए अनेक क्षेत्रों से सिफारिशें प्राप्त हुई हैं। ये सिफारिशें प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी गई हैं। भारत रत्न के लिए सिफारिशें प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रपति को की जाती हैं।
माना जा रहा है कि सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को पांच भारत रत्न मेडल ढालने के लिए कहा है। तभी से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि मेजर ध्यानचंद को भी यह सम्मान मिल सकता है।
पिछली सरकार ने खिलाड़ियों को भारत रत्न देने के लिए नियमों में बदलाव किए थे और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पिछले साल इस सम्मान से नवाजा गया था। हालांकि उस समय भी मेजर ध्यानचंद के नाम की सिफारिश की गई थी।


Similar News