पिछड़े तबकों का समग्र कल्याण सरकार की प्राथमिकता: मिश्रा

Update: 2014-08-12 00:00 GMT

दतिया। आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े तबकों का समग्र कल्याण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। सरकार ने इन वर्गों के समग्र विकास को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई हैं। साथ ही सरकार इस बात के लिए भी कृत संकल्पित है कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे। यह बात मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कही। डॉ. मिश्रा बीते रोज ग्राम आंनदपुर में अहिरवार समाज के कार्यक्रम में मौजूद जन समूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ले अहिरवार समाज को यह भरोसा दिलाया कि आनंदपुर गांव में डॉ. अम्बेडकर भवन के लिए जमीन मिलने में आ रही कठिनाई को जल्द से जल्द दूर कराया जायगा। 

Similar News