रास्ते में घेरकर दो की मारपीट

Update: 2014-07-05 00:00 GMT

मुरैना। अम्बाह थाना क्षेत्र के ग्राम बडफ़रा वीरेन्द्र पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात 8 बजे अनीता पत्नी सत्यभान कोरी उम्र 27 साल निवासी बडफ़रा की रंजिशन गांव के अजय महौर, दीपू माहौर ने रास्ते में घेर लिया। उधर अम्बाह थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नवल सिंह पुत्र जालिम सिंह कुशवाह उम्र 27 साल निवासी तिलौजरी की गत बुधवार की सुबह 11 बजे नहर की पुलिया डोगरपुर एमएस रोड पर प्रताप धाकड़ निवासी बरीपुरा ने घेर लिया। दोनों स्थानों पर आरोपियों ने महिला एवं युवक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर से आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर लिये हैं। 

Similar News