जम्मू से अमरनाथ के लिए 2489 श्रद्धालुओं का नौवां जत्था रवाना

Update: 2014-07-05 00:00 GMT

जम्मू | पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए आज यहां आधार शिविर से कड़ी सुरक्षा के बीच 2,489 श्रद्धालुओं का नौवां जत्था रवाना हुआ। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जत्थे में 543 महिलाएं और 34 बच्चे भी शामिल हैं । जत्था सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 76 वाहनों के काफिले में रवाना हुआ।
उन्होंने कहा कि जत्थे के आज शाम बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों में पहुंचने की उम्मीद है। आज के जत्थे सहित अमरनाथ गुफा के लिए जम्मू से अब तक कुल 14 हजार 592 श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं।

Similar News