इंटरनेशनल वुमैंस ओपन के दूसरे दौर में पहुंची भारत की अंकिता रैना

Update: 2014-07-23 00:00 GMT

नई दिल्ली । चीन के नानचांग में चल रहे इंटरनेशनल वुमैंस ओपन के पहले दौर में भारत की अंकिता रैना ने डब्ल्यूटीए सर्किट पर पहली जीत दर्ज करते हुए जापानी क्वालीफायर जुनरी नमीगाता को 6–4, 2–6, 6–2 से हराया। अब अंकिता का सामना हांगकांग की लिंग झांग से होगा।
जीत के बाद अंकिता ने कहा कि जब मैं यहां आई थी तब मेरा सपना डब्ल्यूटीए स्तर पर पहला मैच जीतने का था जो पूरा हो गया। मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि सेट ब्रेक के समय मैं चेंजिंग रूम में गई और सोचा कि मैने एक सेट जीत लिया है लेकिन वह दूसरे में वापसी करेगी। मैने आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया लेकिन वह अधिक चतुराई से खेली। तीसरे सेट में मैने कोई गलती नहीं की।


Similar News