यूक्रेन विद्रोहियों को रूस का समर्थन: अमेरिका

Update: 2014-07-19 00:00 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने रूस पर आरोप लगाया है कि रूस पूर्वी यूक्रेन में लड़ रहे अलगावादियों को भारी हथियार और दूसरे लड़ाकू साजो-सामान उपलब्ध करा रहा है।
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन के प्रवक्ता ने कहा, हमें ऐसा कोई संकेत नजर नहीं आता कि अलगावादियों को रूस का सहयोग खत्म हो गया है। वास्तव में हमारा यह मानना है कि रूस उन्हें भारी हथियार और दूसरे सैन्य साजो-सामान तथा वित्तीय मदद मुहैया करना जारी रखे हुए है। उन्होंने रूसी लड़ाकों को यूक्रेन में प्रवेश करने की इजाजत दे रखी है।
किर्बी ने यह भी कहा कि, हमें इस बात की पुख्ता जानकारी है कि कुछ टैंक, कुछ निजी वाहन सीमा पार गए हैं। यह इन अलगावादियों को सहयोग और संसाधन मुहैया कराने के लिए रूसी सेना का सतत और ठोस प्रयास है।
गौरतलब है कि उनके इस बयान से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मलेशिया एयरलाइंस के एक यात्री विमान को यूक्रेन-रूस सीमा पर मिसाइल द्वारा मार गिराए जाने को लेकर रूस समर्थक यूक्रेनी अलगावादियों पर अंगुली उठाई। उल्लेखनीय है कि विमान में सवार सभी 298 लोग हादसे में मारे गए। अमेरिका ने इस घटना को एक बड़ा हादसा बताते हुए इसपर खेद जताया है।

Similar News