जमशेदपुर की युवती को गुना लाकर बेचा

Update: 2014-06-09 00:00 GMT

खरीदार ने किया युवती से दुष्कर्म

शिवपुरी ।  इलाज के बहाने जमशेदपुर की एक युवती को कलावती, टिंकल व गोविंद सोनी नामक तीन आरोपी गुना लेकर आए और यहां उन्होंने डेहरवारा के एक व्यक्ति हरवंश जाट के साथ मिलकर उक्त युवती को राजाराम जाट को 20 हजार रु. में बेच दिया। खरीदार राजाराम ने युवती के साथ बीस दिन तक दुष्कर्म किया और उसे बंधक बनाकर रखा। आज सुबह उक्त युवती किसी तरह भागकर खोंकर रेलवे स्टेशन पहुंची और वहां पदस्थ कर्मचारी को अपने साथ हुई जुल्म की दास्तान सुनाई। उक्त युवती को अब शिवपुरी रेलवे स्टेशन लाया गया है। घटना की सूचना पाकर कोतवाली पुलिस के एएसआई गंभीर सिंह तोमर मौके पर पहुंचे लेकिन इस मामले में अभी तक कोई प्रकरण कायम नहीं किया गया है। युवती तेंदुआ थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगा रही है।
उसका कहना है कि तेंदुआ पुलिस को उसके बंधक बनाए जाने व दुष्कर्म किए जाने की जानकारी थी, लेकिन आरोपी राजाराम ने धनबल के प्रभाव से पुलिस को अपने कब्जे में ले लिया था।
पीडि़त युवती अनीता (23 वर्ष) (परिवर्तित नाम) पुत्री स्व. पंकज कुमार दास निवासी अतुल रैनो अपार्टमेंट जमशेदपुर झारखंड ने आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद रेलवे स्टेशन आकर पुलिस को अपनी व्यथा सुनाई। बकौल अनीता, एक माह पहले उसका जमशेदपुर में एक्सीडेंट हो गया था जहां वह बेहोशी की हालत में जमशेदपुर अस्पताल में भर्ती हुई और उसकी दुर्घटना की जानकारी उसके घरवालों को नहीं लगी।
पुलिस से की शिकायत फिर भी नहीं हुई कार्रवाई
बकौल अनीता, अभी कुछ दिन पहले डेहरवारा में मंदिर की मूर्ति तोड़ी गई उस समय तेंदुआ पुलिस मौके पर पहुंची जहां उसने पुलिस से कहा कि आरोपी उसे जबरन यहां बंधक बनाकर रखे हुए हैं। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में राजाराम जाट ने उससे कहा कि पुलिस को उसने 20 हजार रु. दिए हैं जिस कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करेगी।
हरवंश जाट करता है मासूम लड़कियों को बेचने का कार्य
अनीता ने पुलिस को बताया कि कला, टिंकल व गोविंद सोनी उसे डेहरवारा के रहने वाले हरवंश जाट के यहां लाए जहां पहले से ही कुछ मासूम लड़कियां मौजूद थीं जिन्हें हरवंश ने रु. लेकर आसपास के गांव में बेच दिया और उसके बाद मुझे भी राजाराम को 20 हजार रुपए में बेच दिया।
मेडीकल प्रथम वर्ष की छात्रा है पीडि़ता
पीडि़ता अनीता ने बताया कि वह जमशेदपुर के एक प्रतिष्ठित परिवार से है और उसकी बहन सोनाली दास अभिभाषक है। अनीता के दो भाई और दो बहनें हैं और उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। उसका कहना है कि वह मेडीकल प्रथम वर्ष की छात्रा है।

इनका कहना है

मुझे इस मामले में कोई जानकारी नहीं है, अगर जानकारी होती तो कार्रवाई की जाती। युवती ने पुलिस पर रुपए लेने के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वे बेबुनियाद हैं। अगर हमारे पास मामला आएगा तो हम उस पर कार्रवाई करेंगे।
                                                                           हरवीर सिंह रघुवंशी
                                                                           थाना प्रभारी तेंदुआ
यह मामला ग्राम डेहरवारा का है, युवती तो सिर्फ ट्रेन में बैठकर रेलवे स्टेशन पहुंची है इसलिए यह मामला हमारे क्षेत्र का नहीं है। जिस कारण हम इसमें कोई कार्रवाई नहीं कर सकते। तेंदुआ थाना पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से क्यों कतरा रही है यह मेरी समझ में नहीं आ रहा।
                                                                          एस.सी. पटेल
                                                                          सहायक उपनिरीक्षक
                                                                          रेलवे पुलिस शिवपुरी 

Similar News