ताला खुलवाया तो पता चला कि हो गई चोरी

Update: 2014-06-08 00:00 GMT

ग्वालियर।  किश्त भरने के बाद जब मालिक ने बैंक से ताला खुलवाया तो पता चला कि अज्ञात चोरों ने पहले ही घर में जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मुरार थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश कॉलोनी में अजय सिंह पुत्र धीरेन्द्र सिंह ने मकान बनवाने के लिए बैंक से कर्ज लिया था। लेकिन बाद में पता चला कि मकान अवैध स्थान पर है, और मकान अतिक्रमण विरोधी मुहिम में आ चुका है। इसके बाद मकान की किश्त भरना बंद कर दी गई जिसके बाद बैंक ने मकान पर ताला डाल दिया। विगत महीने अजय ने बैंक की किश्त चुका कर मकान से बैंक का ताला खुलवाया और अंदर जाकर देखा तो पाया कि अज्ञात चोरों ने मकान में प्रवेश कर अलमारियों के ताले तोड़कर करीब आधा लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं दूसरी ओर गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात चोरों ने शीलादेवी पत्नी लालजीत उम्र 30 निवासी रणधीर कॉलोनी के मकान से अज्ञात चोरों ने दस हजार रुपए नगदी एवं तीस हजार रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर लिए। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में मामला कायम कर लिया है।


Similar News