साड़ी और शॉल की कूटनीति
साड़ी और शॉल की कूटनीति में पाक की कफन ओढ़ाने वाली साजिश पर सख्त खुफिया नजर का रखना परमावश्यक है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नरेन्द्र मोदी अपने नेतृत्व की तीसरी आंख से पाक सेना व खुफिया एजेंसी आईएसआई संग आतंकियों के गठजोड़ में पूर्व में तैयार की गई साजिशों के संज्ञान में भावी साजिशों के पैर फैलाने से पहले ही कड़ा जवाब देने में समर्थ होंगे। नवाज शरीफ और मोदी के बीच उमड़ा अगाध प्यार दो व्यक्तियों के निजी प्यार से ज्यादा दो देशों के नेतृत्व के बीच जनता के अमन-चैन की खातिर सुखद पहलू तब बन सकता है जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पाक सेना खुफिया एजेंसियों व आतंकी संगठनों पर पूर्ण काबू करने में सामने आएं। एक तरफ दुनिया के विशाल लोकतंत्र में स्वस्थ नेतृत्व देने वाले मोदी हैं तो दूसरी तरफ पाकिस्तान के षड्यंत्रकारी चरित्र के बीच बचते-बचते दोस्ती का हाथ बढ़ाते नवाज शरीफ हैं जिनकी दोस्ती पर पूर्ण विश्वास करना अभी काफी मुश्किल है।
हरिओम जोशी, भिण्ड