जनमानस

Update: 2014-05-26 00:00 GMT

नई सरकार से कई उम्मीदें


मोदी के नेतृत्व में भाजपा की ऐतिहासिक विजय ने सिद्ध किया है कि नई पीढ़ी आमूल परिवर्तन चाहती है। शहीदे आजम भगतसिंह ने कभी कहा था- क्रांति विनाश की नहीं, विकास की कलाकार होती है। नई केन्द्रीय सरकार से देश की जनता को कई उम्मीदें हैं जैसे- बेरोजगारी, हिंसा, साम्प्रदायिकता, महंगाई, नक्सलवाद, बलात्कार, कश्मीर, आतंकवाद की समस्याओं का समाधान हो, देश का काला धन बाहर से लाया जाकर देश की जनता को गरीबी से मुक्त किया जाए। मजबूत देश तभी हो सकता है, जब यहां से भ्रष्टाचार दूर किया जाए, नई सरकार जनता की कसौटी पर कितनी खरी साबित होती है, यह आने वाला समय ही बताएगा।

 

                                                                       राजकुमार हंस, इन्दौर

Similar News