लंदन। श्रीलंकाई कोच मार्वन अटापट्टू का मानना है कि एकदीवसिय और टेस्ट श्रृंखला से पहले ट्वटी-ट्वटी मुकाबले में इंग्लैंड पर मिली जीत से उनकी टीम का मनोबल काफी बढा होगा। अटापट्टू ने कहा कि इंग्लैंड को उसकी धरती पर हराना बेहतरीन अनुभव है। हमारे लिये यह जीत जरूरी थी ताकि खिलाड़ियों में यह विश्वास पैदा हो सके कि वे इंग्लैंड को उसकी धरती पर हरा सकते हैं।
अटापटू ने कहा कि इंग्लैंड ने पिछली कुछ श्रृंखलाओं में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन अब उसके पास नयी टीम प्रबंधन और कुछ नये खिलाड़ी है। उनका रवैया बदला हुआ होगा। उन्होंने कहा, हमारा जोर इंग्लैंड के हालात में अपने प्रदर्शन पर है ताकि इस चुनौती का सामना कर सके।