जातिवाद से हटकर वोट दें: रुस्तम सिंह

Update: 2014-04-09 00:00 GMT

मुरैना ।  यह चुनाव जातिवाद और व्यक्तिवाद का नहीं है, अपितु राष्ट्रवाद का चुनाव है। देश को सशक्त और समृद्व बनाने के लिये अपना वोट भाजपा को देकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करें। यह बात मुरैना के विधायक रुस्तम सिंह ने विजयपुर विधानसभा में एक चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व विधायक बाबूलाल मेवरा उपस्थित थे। भाजपा नगर प्रवक्ता संजय डंडौतिया ने बताया कि मुरैना विधायक रुस्तम सिंह आज मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के विजयपुर विधानसभा के छापर, ऊपचा, लेसईपुरा, गोरस, कमानी, ओछापुरा, वीरपुर पहुंचे और उन्होंने भाजपा के लिये वोट मांगे। श्री सिंह ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय विचारधारा की पार्टी है। राष्ट्रहित के कार्यों के लिए संकल्पित है। 

Similar News