जनमानस

Update: 2014-04-15 00:00 GMT

जहर के बीज कौन बो रहा है

 

सोनिया गांधी कहती है कि भाजपा जहर के बीज बो रही है और उनकी इस पूर्ण गलत टिप्पणी पर वरिष्ठ लेखक प्रख्यात स्तंभकार कुलदीप नैयर गद्गद हो जाते हैं और कहते हैं कि भाजपा समाज को खेमों में विभाजित करने की राजनीति करती है अत: सोनिया का कथन सही है। एक वरिष्ठ लेखक का ऐसा अनुवाद जहर बो रहा है इसमें जरूर अब कोई संदेह नहीं होना चाहिए। मुस्लिम तुष्टिकरण, अल्पसंख्यकवाद, बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को अपना वोट बैंक बनाना, जिन मुस्लिम प्रत्याशियों को कांगे्रस ने टिकट दिया है उन्हें सांप्रदायिकता फैलाने के लिए बोलने की खतरनाक छूट देना अलगाव-आतंक में भी वोट बनाने की मंशा से सिमी पर से प्रतिबंध उठाना अपनी दंगाई छवि पर पर्दा डालते हुए दंगा की राजनीति को बढ़ावा देना चुनावव के नजदीक जाटों को आरक्षण देना और अब घोषणा-पत्र में कालेधन पर घडिय़ाली आंसू बहाना ये सब कांग्रेस की तरतीबें देश की जनता को कैसे जोड़ रही है, कोई उत्तर दे सकता है कदापि नहीं।

 

                                                              हरिओम जोशी, भिण्ड

Similar News