लक्ष्य हासिल करने के प्रति आश्वस्त था : अफरीदी

Update: 2014-03-05 00:00 GMT

मीरपुर | बांग्लादेश के खिलाफ विषम परिस्थितियों में महज 25 गेंदों पर 59 रन बनाने वाले पाकिस्तानी आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह लक्ष्य हासिल करने के प्रति आश्वस्त थे और इसलिए उन्होंने मौके की नजाकत को देखते हुए शाट खेले।
बांग्लादेश के रिकार्ड 326 रन के जवाब में पाकिस्तान ने 41.2 ओवर में 225 रन पर पांच विकेट खो दिये थे लेकिन बूम बूम अफरीदी की आतिशी बल्लेबाजी के चलते पाकिस्तान ने यह मैच तीन विकेट से जीतकर एशिया कप फाइनल में जगह बनायी।
मैन आफ द मैच रहे अफरीदी ने कहा, ‘मैंने बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपना सर्वोत्तम प्रयास किया। मिसबाह ने काफी सहयोग दिया तथा यह मेरी तरह की स्थिति थी। मेरे पास लाइसेंस था। मैं आश्वस्त था कि प्रति ओवर दस या 10.5 रन बनाना संभव है लिहाजा मैंने जोखिम उठाया।’
पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने भी अफरीदी की शानदार पारी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘सबसे बड़ी बात रही अफरीदी। केवल एशिया कप ही नहीं बल्कि विश्व टी20 भी आ रहा है। यह (अफरीदी का शानदार प्रदर्शन) पाक टीम के लिए अच्छा है।’ मिसबाह ने कहा, ‘उसका हमेशा टी20 में इस्तेमाल किया गया है। उसके क्रम को बढ़ाया गया है। वह जिस तरह से खेल रहा हो हम उसी तरह से उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।’ 

Similar News