मुंबई। अभिनेता रणदीप हुड्डा भले ही बॉलीवुड के नंबर वन अभिनेता न हो लेकिनफिल्म 'हाइवे' में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है।फिल्म को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रणदीप मानते हैं कि गैर परंपरागत किरदारों के चुनाव का उनका फैसला फिल्मजगत के बदलते समय के हिसाब से बिल्कुल सही है। उनका मानना है कि वह बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान और शाहरूख के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकते। उन्हें मालूम है कि जिस तरह के किरदार वह चुनते हैं, वहां उनके लिए ज्यादा संभावनाएं हैं, चाहे व्यवसायिक सिनेमा हो या समानांतर सिनेमा। उन्होंने कहा कि पहले की बात अलग थी। फिल्मों में बड़े और नामी कलाकार हीरो का किरदार निभाते थे, जो एक शालीन और अच्छे व्यक्तित्व वाला होता था। लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया।