आईएम आतंकवादी 2 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में

Update: 2014-03-26 00:00 GMT

नई दिल्ली | इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को स्थानीय अदालत ने दो अप्रैल तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया। अख्तर को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया, जिन्होंने उसे दो अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
अख्तर को सुबह नेपाल सीमा पर काकर भिट्ठा से गिरफ्तार किया गया था। वह काठमांडू से भारत लौट रहा था।
बम बनाने में विशेषज्ञ और आईएम के मौजूदा सरगना अख्तर की गिरफ्तारी को पुलिस काफी महत्वपूर्ण मान रही है। पुलिस का मानना है कि इससे देशभर में कई आतंकवादी हमलों के लिए जिम्मेदार इस संगठन के खिलाफ कार्रवाई में मदद मिलेगी।
कभी आईएम के सह-संस्थापक अहमद सिद्दीबप्पा जरार उर्फ यासीन भटकल के करीबी रहा अख्तर कई राज्यों में हमलों के सिलसिले में वांछित था।

Similar News