लखनऊ। अमेठी और फतेहपुर में तेज बारिश के चलते दो कच्चे मकान ढहने से नौ लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अमेठी के जगदीशपुर गांव में लगातार दो दिन हुई बारिश के कारण एक कच्चा मकान रविवार तड़के ढह गया। जिसके मलबे में दबने के कारण परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। फतेहपुर में भी एक कच्चा मकान ढह गया, जिसके मलबे में दबने के कारण एक महिला व उसके तीन बच्चों की मौत हो गई।