अमृतसर में अरूण जेटली का शानदार स्वागत

Update: 2014-03-18 00:00 GMT

अमृतसर। पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ने के सिलसिले में भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली के अमृतसर पहुंचने पर उनका शानदार स्वागत किया गया। वह अमृतसर से चुनाव लड़ेंगे जहां से नवजोत सिंह सिद्धू वर्तमान सांसद हैं।
जेटली के पहुंचने पर उनका स्वागत करने के लिए सत्तारूढ़ अकाली दल का नेतृत्व और स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे।
शनिवार को भाजपा ने इस सीट से जेटली को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषण की थी। इस समय सिद्धू ने कहा था कि जेटली उनके गुरू हैं। सिद्धू ने कहा था कि पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह स्वीकार करेंगे, लेकिन स्पष्ट किया कि वह कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Similar News