न्यूयॉर्क। अपने अभिनय से दर्शकों को कायल करने वाली अभिनेत्री विद्या बालन आइफा के लिए माहौल बनाने के मकसद से अमेरिका के कई शहरों का दौरा कर रही है। न्यूयॉर्क के दौरे के बाद विद्या अब ह्यूस्टन, टांपा और ओरलांडो के दौरे पर हैं।
विदित हो कि आइफा पुरस्कार समारोह का आयोजन 23-26 अप्रैल को टाम्पा में होगा। विद्या ने कहा,मैं आइफा के शानदार सफर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मैं इस साल आइफा मास्टरक्लास का हिस्सा बनने से भी बेहद उत्साहित हूं साथ ही अमेरिका में अपने प्रशंसकों के साथ मुलाकत करने को लेकर भी उत्सुक हूं। इस बार आइफा सामरोह में राहत फतेह अली खान, प्रीतम, फरहान अख्तर, अदिति राव हैदरी, श्रुति हसन तथा कुछ अन्य कलाकार अपने हुनर का जलवा दिखाएंगी।