'आप' को लगा झटका, अशोक अग्रवाल ने छोड़ी पार्टी

Update: 2014-03-11 00:00 GMT

नई दिल्ली | बच्चों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाले जाने माने वकील अशोक अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और अन्य सभी पदों से  इस्तीफा दे दिया है।
अग्रवाल ने आप से इस्तीफा देते हुए कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए जिस तरह से बड़े-बड़े लोगों को टिकट बांटे हैं और आम आदमी को किनारे कर दिया है, उससे वह व्यथित हैं और उनके इस्तीफा देने का यह एक बड़ा कारण है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी पर यह भी आरोप लगाया कि आप एक प्राईवेट लिमिटेड कंपनी की तरह काम कर रही है।

Similar News