नई दिल्ली | देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर आतंकी हमले का खतरा मंडरा है। बाबरी मस्जिद की बरसी यानी 6 दिसंबर के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी कर यह चेतावनी दी है। पुलिस स्टेशन की पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
पूरी दिल्ली में यह अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार एक बार फिर दिल्ली में आतंकी हमले होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस को अपने सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद करने का निर्देश दिया गया है।
सुरक्षा एजेंसियों द्वारा मिली आतंकी हमले की जानकारी को दिल्ली पुलिस गंभीरता से ले रही है। दिल्ली पुलिस ने संसद भवन, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रायसिना हिल, इंडिया गेट, दिल्ली मैट्रो, शॉपिंग मॉल और सिनेमा घरों जैसे संवेदनशील स्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी है।