पहली बार महिला आइएएस अधिकारी बनेंगी डीजीसीए की मुखिया

Update: 2014-12-31 00:00 GMT

नयी दिल्ली : पहली बार एक महिला आइएएस अधिकारी को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) का प्रमुख बनाया जा रहा है. नागर विमानन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार एम. सत्यवती डीजीसीए का नेतृत्व करेंगी.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 56 वर्षीया सत्यवती, प्रभात कुमार का स्थान लेंगी. इस संबंध में औपचारिक आदेश जारी किए जाने की संभावना है. सत्यवती 1982 बैच की संघ शासित कैडर की आइएएस अधिकारी हैं और वह 2017 तक डीजीसीए का नेतृत्व करेंगी.

Similar News