जनहित में चलने दें राज्यसभा : वैंकया नायडू

Update: 2014-12-21 00:00 GMT

नई दिल्ली। संसदीय कार्यमंत्री वैंकया नायडू ने सभी पार्टियों से जनहित में राज्यसभा को चलने देने की अपील की है। विपक्ष लगातार धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर उपरी सदन में हंगामा कर रहा है।
श्री नायडू ने कहा, ‘विपक्ष बहस, चर्चा, निर्णय व विरोध कर सकता है परन्तु रुकावट पैदा करने की रणनीति गलत है।’
उन्होंने कहा कि यदि व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी धर्म को अपनाता है इसमें कोई आपत्ति नही है। लेकिन जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है तो राज्य सरकार उसपर कार्रवाई करे। यदि राज्य सरकार कोई कार्रवाई नही करती तो ऐसे में केन्द्रीय कानून होना चाहिय। हमारी सरकार ने केन्द्रीय कानून बनाये जाने की बात कही है लेकिन विपक्ष इस पर राजी नही है।


Similar News