भारत ने किया स्वदेश निर्मित एक ग्लाइड बम का परीक्षण

Update: 2014-12-20 00:00 GMT

चांदीपुर। भारत ने स्वदेश निर्मित हजार किलोवाट के एक ग्लाइड बम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। बम का परीक्षण बंगाल की खाड़ी से सौ किलोमीटर दूर उड़ीसा के तट को निशाना बनाते हुए किया गया।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के महानिदेशक अविनाश चंद्र ने कहा हमारे देश में सौ किलोमीटर तक के लक्ष्य को पार करने वाले भारी बमों को विकसित करने और उन्हें डिजाइन करने की क्षमता है। 

Similar News