इंडोनेशिया : भूस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हुई

Update: 2014-12-16 00:00 GMT

जकार्ता।  इंडोनेशिया में शुक्रवार को तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है जबकि अब भी 52 लोग मलबे में दबे हुए हैं । अधिकारियों का कहना है कि मलबे में दबे हुए लोगों के जिंदा होने की अब कोई संभावना नहीं बची है। हालांकि बचाव दल कर्मी मलबे में दबे हुए शवों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि लगातार बारिश के कारण बचाव प्रकिया बाधित हो रही है। सैनिक और स्थानीय लोग अस्थाई उपकरणों की सहायता से जीवित बचे लोगों की खोज में लगे हुए हैं। गौरतलब है कि यह आपदा शुक्रवार को जकार्ता से 450 किलोमीटर दूर सेन्ट्रल जावा प्रांत में बंजारनेगारा जिले के जुमबलुंग गांव में हुई। राष्ट्रपति जोको विडोडो ने सप्ताहांत में घटना स्थल का दौरा कर अधिकारियों से बचाव के प्रयासों में तेजी लाने का आग्रह किया।

Similar News