इंडोनेशिया : भूस्खलन में आठ की मौत, सौ से अधिक लापता

Update: 2014-12-13 00:00 GMT

जकार्ता |  इंडोनेशिया में मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। यह घटना इंडोनेशिया के मुख्य द्वीप जावा के एक पहाड़ी जिले की है।
राष्ट्रीय आपदा निवारण के एक प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुगरोहो ने बताया कि सेन्ट्रल जावा प्रांत में बंजारनेगारा जिले के जुमबलुंग गांव में पहाड़ी से गिरे मलबे में लगभग 150 घर बह गए ।
साथ ही, उन्होंने बताया कि कीचड़ के एक टीले से तीन शवों को बाहर निकाला गया है और 38 घायल ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें से चार की हालत काफी गंभीर है।
पुलिस, सैनिक और स्थानीय लोगों सहित सैकड़ों बचावकर्मी 107 लापता लोगों की तलाश में मलबे की खुदाई करने में लगे हुए हैं। जिले तक पहुंचने के लिए ट्रैक्ट्रर और बुलडोजर की सहायता से लगभग 370 अन्य निवासियों को निकाला गया है और एक अस्थायी शरणस्थल में रखा गया है।

Similar News