अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिरा

Update: 2014-11-23 00:00 GMT

ग्वालियर। सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इधर शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह से सर्दी में तेजी से बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री रहा जो गतरोज की अपेक्षा 0.3 डिग्री कम है। वहीं न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री दर्ज किया गया जो विगत दिवस की अपेक्षा 0.8 डिग्री कम रहा। इसी क्रम में सुबह की आद्र्रता 80 प्रतिशत रही जो शाम को घटकर 58 प्रतिशत रह गई।
दोपहर में तेज धूप
भले ही सर्दी बढ़ रही है, लेकिन नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह में भी दोपहर को तेज धूप का असर दिखाई पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि दिसम्बर से धूप में नरमी शुरू हो जाएगी। 

Similar News