जमीन सौदे पर सवाल से भड़के रॉबर्ट वाड्रा, पटका माईक

Update: 2014-11-02 00:00 GMT

नई दिल्ली | बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद नेरात को हरियाणा में उसकी लैंड डील को लेकर पूछे गए एक सवाल पर रिपोर्टर पर भड़क गए। उन्होंने रिपोर्टर से बदलसलूकी करते हुए माइक को जोर से पटक दिया।
गुस्से में होकर वाड्रा ने पूछा, " क्या आप गंभीर हैं ?, क्या आप गंभीर हैं? "क्या तुम पागल हो - उसकी लैंड डील पर संभावित जांच पर उसका गुस्सा दिखा रहे थे,
गौरतलब है कि डीएलएफ लैंड डील को लेकर वाड्रा पर जांच की तलवार लटक रही है। हरियाणा में सत्ता में आई बीजेपी सरकार इस सौदे की जांच कराने की बात कह चुकी है। रिपोर्टर ने हरियाणा की नई बीजेपी सरकार के इस फैसले पर वाड्रा से प्रतिक्रिया मांगी थी।
वाड्रा ने रिपोर्टर से पूछा, 'आपके साथ क्या समस्या है ?' इस पर जब रिपोर्टर ने उनसे कहा कि उसका सवाल वाजिब है तो वाड्रा ने कहा, 'इसका जवाब देने के लिए तुम सही व्यक्ति नहीं हो।'

Similar News