अफगानिस्तान में भारत और पाक के बीच होगा छद्म युद्ध: मुशर्रफ

Update: 2014-11-18 00:00 GMT

कराची | पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं के हटने के बाद भारत के बढ़ते प्रभाव से पाकिस्तान को खतरा होगा।
71 वर्षीय जनरल मुशर्रफ ने एक साक्षात्कार में कहा है कि अफगानिस्तान में भारत का प्रभाव होने से वह उस देश में पाकिस्तान विरोधी माहौल तैयार करेगा। इससे अफगानिस्तान में भारत और पाकिस्तान के छद्म युद्ध की तरफ बढ़ने की आशंका बढ़ जाएगी।
मुशर्रफ इन दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच रह रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उनके खिलाफ पाकिस्तान में आपराधिक मामले भी चल रहे हैं।

Similar News