जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर फायरिंग

Update: 2014-11-17 00:00 GMT

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के घर के बाहर आज सुबह उनके सिक्योरिटी गार्ड ने हवाई फायरिंग की है। इससे वहां अफरातफरी मच गई। फायरिंग की घटना के बीएसएफ के इस जवान को पलिस ने हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी जवान श्रीनगर में मुख्यमंत्री के आवास पर ही तैनात था जिसने 45 राउंड गोलियां चलाई।
घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कहा है कि जवान का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। इस बीच, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने सिक्योरिटी गार्ड का बचाव करते हुए ट्वीट किया, मुझे अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि बीएसएफ जवान की घटना के बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है। 

Similar News