इस्लामाबाद । पाकिस्तान के अशांत कबायली क्षेत्र में अमरीकी ड्रोन से किए गए हमले में पांच लोगों की मौत हो गई । इस संबंध में सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी वजीरिस्तान के शावल क्षेत्र में एक घर पर दो मिसाइलें दागी गई। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। जिस घर को निशाना बनाकर यह हमला किया गया, वह भी पूरी तरह से नष्ट हो गया है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान अमरीकी ड्रोन हमले का विरोध करता रहा है। उसका कहना है कि इस तरह के हमले उसकी संप्रभुता का उल्लंघन है।