जिलाधीश ने की नवीन सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा

Update: 2014-10-25 00:00 GMT

मुरैना। कलेक्टर श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के प्रावधान अनुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की नवीन व्यवस्था में पोर्टल पर प्रदर्शित डी-डुप्लीकेशन परिवारों की आईडी की जांच हेतु निर्देश दिये गये थे।
उन्होंने कहा है कि एक ही नाम से बनी हुई दो या दो अधिक आई.डी. जिनकी पात्रता पर्ची निर्मित हो गई है। उनके नामों एवं परिवार के सदस्यों की जांच कर गलत पाये जाने पर समग्र पोर्टल पर संशोधन कराएं। एक ही सर्वे नम्बर पर इन्द्राज एवं बिना सर्वे नम्बर इन्द्राज की हुईं, पात्रता पर्चियों वाली परिवार आई.डी. का बीपीएल सर्वे सूची से मिलान कर गलत इन्द्राज हुये या छूटे हुये सर्वे नम्बर को समग्र पोर्टल पर सत्यापन कराएं। यदि एक ही सर्वे नम्बर पर दो या दो अधिक पात्रता पर्चियों का इन्द्राज है, तो सर्वे नम्बर के साथ सर्वे वर्ष एवं राशनकार्ड रजिस्टर का खाता क्रमांक आवश्यक रूप से इन्द्राज करें, जिससे परिवार आई डी-डुप्लीकेशन की सूची से हट सके। यदि एक सदस्य का नाम दो या दो से अधिक परिवार आई.डी. में आता है, तो वास्तविक आई.डी. में ही उस सदस्य का सत्यापन करना सुनिश्चित करें। 10 सदस्यों से अधिक पात्रता वाले परिवारों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन कर समग्र पोर्टल पर संशोधन कराना सुनिश्चित करें। 

Similar News