चुनाव परिणाम से सबक लें राज ठाकरे
महाराष्ट्र में मराठी मानुष के लिए संघर्ष करने वाले राज ठाकरे को राज्य की जनता ने आईना दिखाने का काम किया है। ऐसा इस राज्य के विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखकर कहा जा सकता है। राज ठाकरे को इस बात पर विचार अवश्य करना चाहिए कि उनकी राजनीतिक जमीन कितनी खोखली है। जिन मराठियों के लिए राज ठाकरे उत्तर भारतीयों को निशाना बनाते हैं आज उसी महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें सिरे से नकार दिया है। राज ठाकरे ने 219 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे जिनमें से केवल एक ही उम्मीदवार को जीत हासिल हुई। यह परिणाम इस बात का साफ संकेत देता है कि भारत जैसे विविधता वाले देश में कोई भी राजनीतिक दल यदि किसी एक वर्ग विशेष की बात करेगा तो उसे जनता जरूर सबक सिखाएगी। इसलिए ऐसा लगता है कि राज ठाकरे को अपनी शैली को बदलने की जरूरत है।
सुमित राठौर, ग्वालियर