मुंबई | सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए हैं। बाजार में एक बार गिरावट का रुख भी आया था लेकिन निचले स्तरों से बाजार ने रिकवरी दिखाई। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 26407 तक टूटा, तो निफ्टी 7874.35 तक गिरा था। रियल्टी और पावर शेयर आज के हीरो रहे। शेयर दबाव में नजर आए। आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली।
अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 146 अंक यानि 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 26576 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48 अंक यानि 0.6 फीसदी चढ़कर 7928 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज के कारोबार में जेएसपीएल, डीएलएफ, गेल, सेसा स्टरलाइट, बीएचईएल, विप्रो और एनटीपीसी जैसे दिग्गज शेयर 7.3-2.75 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए हैं। हालांकि ओएनजीसी, एमएंडएम, पीएनबी, अल्ट्राटेक सीमेंट, कोल इंडिया, इंफोसिस और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयर 2.6-0.7 फीसदी तक गिरकर बंद हुए हैं।
मिडकैप शेयरों में बीईएमएल, एडेलवाइस, रिसा इंटरनेशनल, शोभा डेवलपर्स और टीवीएस मोटर सबसे ज्यादा 17-6.5 फीसदी तक उछलकर बंद हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में कैप्लिन लैब्स, एसआरएस फाइनेंस, मंगलम इंडस्ट्रीज, महिंद्रा सीआईई और धानुका एग्रीटेक सबसे ज्यादा 15.3-8.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुए हैं।