रितिक पूरी करेंगे फिल्म 'बैंग-बैंग' की अधूरी शूटिंग

Update: 2014-01-07 00:00 GMT

मुबंई । रितिक रोशन और कट्रीना कैफ की अआने वाली फिल्म 'बैंग-बैंग' की शूटिंग का समय फिर से बदलने वाला है। दरअसल, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग 14 जनवरी से 20 जनवरी के बीच करनी थी। लेकिन रितिक और कट्रीना के खराब स्वास्थ्य के चलते इसे फिर से टाला जा सकता है।
कभी सात दिन के शूटिंग के समय को चार दिन में समेटा गया तो कभी शूट नवंबर में शुरू होने की बजाय जनवरी में शुरू हुआ। इससे पहले सिद्धार्थ ने कहा था कि वे शूट होने वाले गाने को जनवरी अंत तक निपटा लेंगे। उन्होंने गाने के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी। गौरतलब है कि रितिक के निजी जीवन में भी काफी उतार चढ़ाव हो रहे हैं और उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है। वे फिलहाल एक्शन सीन शूट नहीं करना चाहते हैं और कट्रीना को भी बुखार है और वे लदंन मे है।

Similar News