नई दिल्ली | बिहार के गया में पुलिस के गश्त दल पर नक्सलियों ने हमला किया है। हमले में 2 जवान शहीद हो गए औऱ तीन जवान घायल हैं। डोभी थाना क्षेत्र मे अमारूत गांव के पास पुलिस गश्ती दल पर नक्सलियों ने हमला बोल दिया। अंधेरे मे छिपे माओवादियों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में दो जवान राजेन्द्र प्रसाद और नवल किशोर प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एएसआई चिंताहरण सिंह समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दरअसल घटनास्थल झारखंड राज्य के सीमा से सटा है, जो नक्सल प्रभावित है।