भाग मिलखा भाग' ने सुधारी मेंरी छवि : फरहान

Update: 2013-08-08 00:00 GMT

मुंबई | अख्तर ने कहा है कि 'भाग मिल्खा भाग' के बाद अब लोगों की यह धारणा बदल जाएगी कि मैं बेफिक्र शहरी युवक जैसा हूं। फरहान ने कहा कि मेरी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' सफल रही है और इसे समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया है और अब मुझे लगता है कि फिल्मकार मुझे बेफिक्र शहरी युवक जैसा नहीं समझेंगे। लोगों की धारणा 'भाग मिल्खा भाग' के बाद बदल जाएगी कि मैं केवल शहरी युवक का किरदार निभा सकता हूं।
फरहान ने कहा कि 'भाग मिल्खा भाग' ने यह साबित कर दिया है कि मैं अलग तरह की भूमिका निभा सकता हूं। उल्लेखनीय है कि फरहान की छवि फिल्मों में शहरी लड़के की रही है और उन्होने 'जिंदगी ना मिलेगी दुबारा', 'कार्तिक कॉलिंग कार्तिक', 'रॉकऑन' और 'लक बाई चांस' में अपनी इसी छवि को पेश किया है।
राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन मे बनी फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में फरहान ने अपनी छवि में बदलाव लाने का प्रयास किया था। इस फिल्म में फरहान ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का किरदार निभाया जो दर्शकों को बेहद पसंद आया है। यह फिल्म अब तक 100 करोड़ रूपए का शानदार कारोबार कर चुकी है।

Similar News